Fraud on savings account
किच्छा। Fraud on savings account कोऑपरेटिव सोसाइटी में बचत खाता खोले जाने के नाम पर कथित पत्रकार के भाई द्वारा हजारों रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जमा धनराशि की मांग करने पर आरोपी एजेंट व उसके कथित पत्रकार भाई ने पीडि़ता को जान से मारने व झूठे केस में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया है।
पीडि़ता ने धोखाधड़ी करने वाले सोसाइटी एजेंट व उसके भाई के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में नगर के वार्ड 10 पंजाबी मोहल्ला निवासी जूही रानी पत्नी सोनू ने कहा कि क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में उसके द्वारा वार्ड 10 टीचर कॉलोनी निवासी शुभम कुमार पुत्र स्वर्गीय जगदीश चंद्र के माध्यम से गत 24 जुलाई 2017 को एक बचत खाता खुलवाया था।
जिसमें प्रार्थिनी द्वारा प्रतिदिन 200 रुपए की धनराशि सोसाइटी एजेंट शुभम कुमार के माध्यम से जमा की जाती थी। पीडि़ता के अनुसार आरोपी एजेंट शुभम कुमार द्वारा खोले गए बचत खाते में वह प्रतिदिन 200 की धनराशि जमा करती रहीं।
आरोपी शुभम ने धनराशि दिलाने में आनाकानी की
पीडि़ता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जब उसे धनराशि की जरूरत पड़ी तो उसने एजेंट शुभम कुमार से जमा धनराशि को वापस दिलाने की मांग की। पीडि़ता के अनुसार रकम वापस मांगे जाने के बाद लंबे समय तक आरोपी शुभम ने धनराशि दिलाने में आनाकानी की ।
इस बीच रुपए दिलाने के नाम पर प्रार्थी को दी गई पासबुक भी आरोपी युवक शुभम अपने साथ ले गया । पीडि़ता के अनुसार सोसाइटी में जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि उसके खाते में मात्र 600 रुपए की धनराशि जमा की गई है जबकि उसके द्वारा करीब 75000 की रकम जमा कराई जा चुकी है।
पीडि़ता ने बताया कि लगातार पैसे की मांग करने पर आरोपी शुभम व उसके तथाकथित भाई सचिन कुमार ने खुद को पत्रकार बताते हुए पीडि़ता व उसके पति को धमकाना शुरू कर दिया है ।
आरोपी एजेंट् शुभम कुमार व उसका तथाकथित पत्रकार भाई सचिन कुमार ने पैसे देने से साफ इंकार करते हुए पुलिस में शिकायत करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है।
पीडि़ता ने बताया कि वह गरीब परिवार की महिला है और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उसके द्वारा यह धनराशि जुटाई जा रही थी। पीडि़ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा जमा धनराशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है ।
कांग्रेसी नेता Twinkle Arora पर जानलेवा हमला
जरा इसे भी पढ़ें
सीएम की पत्नी के मामले में आयोग ने चलाया चाबुक
पुलिस के नाक के नीचे चल रहा अवैध शराब का धंधा
आयुर्वेदिक कॉलेजों की मनमानी के विरोध में मुख्यमंत्री आवास का होगा घेराव