खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा दे रही है सरकारः निरंजन ज्योति

नई दिल्ली । केंद्र सरकार देश भर में खासकर उत्तर-पूर्वी राज्यों में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लागू कर रही है। इनमें मेगा फूड पार्क योजना, आधुनिक  बूचड़खानों के लिए योजना, खाद्य प्रसंस्करण के निर्माण एवं विस्तार की योजना, गुणवत्ता बीमा योजना, मानव संसाधन  और संस्थाओं के लिए योजना शामिल है। खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्राी साध्वी निरंजन ज्योति ने राज्यसभा में शुक्रवार को बताया कि केंद्र सरकार उत्तर पूर्वी राज्यों में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबन्ध  है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार उत्तर पूर्वी राज्यों में उद्यमियों को उच्च स्तर की सहायता भी उपलब्ध् करा रही है।