प्रथम महिला गुरमीत कौर ने गुजराती समाज समिति के नवरात्रि समारोह में प्रतिभाग किया

First lady Gurmeet participated in Navratri celebrations
गुजराती समाज समिति के नवरात्रि समारोह में प्रतिभाग करते राज्यपाल की धर्मपत्नी गुरमीत कौर।

First lady Gurmeet participated in Navratri celebrations

देहरादून। First lady Gurmeet participated in Navratri celebrations प्रथम महिला गुरमीत कौर ने गुजराती समाज समिति देहरादून द्वारा आयोजित नवरात्रि समारोह में प्रतिभाग किया।

देहरादून में अपनी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने हेतु गुजराती समुदाय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक सविता कपूर और पार्षद अमिता सिंह ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पारंपरिक संगीत, नृत्य प्रस्तुतियों का आनंद लिया और नीता कंसारा और भारती पांचाल द्वारा स्वादिष्ट गुजराती व्यंजनों की एक श्रृंखला भी तैयार की गई।

कार्यक्रम में अपने संबोधन में गुरमीत कौर ने नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समुदाय को एक साथ लाने में उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए गुजराती समाज समिति देहरादून के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि नवरात्रि के नौ दिनों के इस महोत्सव में हम अलग-अलग रूपों में माँ दुर्गा की पूजा करते हैं, जिनके प्रति हमारी श्रद्धा अत्यधिक होती है हर रूप का अपना महत्व है और हमें यह याद दिलाता है कि बुराई को नष्ट करने और अच्छाई को प्रमोट करने के लिए हमें सदैव सत्य का पालन करना चाहिए।

नवरात्रि का महत्व हमारे जीवन में भी है। हमें इस अवसर को सही तरीके से मनाने का प्रयास करना चाहिए और पूरी मानवता को इस उत्सव को मनाने की प्रेरणा देनी चाहिए।

उन्होंने उत्तराखण्ड में रहने वाले विभिन्न समुदायों के बीच एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने में ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सांस्कृतिक विविधता में उनके योगदान के लिए गुजराती समुदाय की सराहना की।

उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन में गुजराती समाज समिति देहरादून द्वारा किए गए प्रयासों और स्थानीय समुदाय पर इसके सकारात्मक प्रभाव की सराहना की। अंत में इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए समिति ने श्रीमती और जोगेंद्र मल्होत्रा और मोहित नगर सोसायटी के सदस्यों को विशेष धन्यवाद दिया गया।

जरा इसे भी पढ़े


नवरात्रि: हिंदू समाज का मुख्य पर्व
नवरात्रि की नवमी पर सीएम धामी ने किया कन्या पूजन
नौ देवियों का अवतार, नवरात्रि एक महा त्यौहार