वैसे तो बाॅलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान इन दिनों अपने आने वाली फिल्म शेफ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका पहला ट्रेलर 31 अगस्त को जारी कर दिया गया है। सैफ अली खान इस फिल्म में एक बाप का किरदार अदा करते नजर आएँगे, जो अपने जवाँ बेटे की इच्छाओं के मुताबिक तरह तरह के लजीज खाने बनाता हैं। सैफ अली खान की फिल्म शेफ 2014 में आने वाली अमरीकी टीवी फिल्म शेफ का हिन्दी रीमेक है, डायरेक्टर राजा कृष्णा मेनन की इस फिल्म को 6 अक्तूबर को रीलीज कर दिया जाएगा।
जरा इसे भी पढ़ें : सलमान खान के सिर्फ एक सीन के लिए 10 हजार गोलीयों का इस्तिमाल
शेफ के ट्रेलर की रीलीज के मौका पर सैफ अली खान ने अपनी नई फिल्म के बजाय पुरानी फिल्म रेस से संबंधित बात की, और बात करने के दौरान वो काफी दुखी दिखाई दिए। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के मुताबिक शेफ के ट्रेलर को रीलीज किए जाने के मौका पर एक सवाल का जवाब देते हुए सैफ अली खान ने बताया कि उन्हें इस हवाले से पहले खबर नहीं थी कि रेस 3 में उनकी जगह सलमान खान को कास्ट किया जाएगा।
सैफ अली खान के मुताबिक उनसे प्रोडयूसर रमेश एस तरानी ने पिछले वर्ष बात की थी, जिस दौरान उन्होंने इच्छा जताई थी कि वह रेस 3 बनाना चाहते हैं, मगर वह पूरी तरह नई फिल्म होगी, जिसकी कास्ट भी नए होंगे। छोटे नवाब ने प्रोडयूसर रमेश एस तरानी की तारीफ करते हुए कहा कि सलमान खान से बेहतर और कोई इस किरदार के लिए हो ही नहीं सकता। उन्होंने सलमान खान, रेस 3 की कामयाबी और अन्य टीम के लिए शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि रेस सीरीज की पहली 2 फिल्मों में सैफ अली खान ने मुख्य भुमिका अदा की थी, इस सीरीज की पहली फिल्म 2008 और दूसरी 2013 में आई थी।
जरा इसे भी पढ़ें : रेस 3 में ये मशहूर अभिनेत्री बनेगी सलमान की हिरोइन
अब फिल्म की तीसरी सीरीज बनने जा रही हैं, जिसमें सैफ अली खान की जगह सलमान खान एक्शन में नजर आएंगे, जब कि इस बार फिल्म के डायरेक्टर को भी बदल करके रेमो डीसूजा को सलेक्ट कर लिया गया है। फिल्म के डायरेक्टर को भी सलमान खान की डिमांड पर बदला गया है, क्योंकि उन्होंने रेस 3 का हिस्सा बनने के लिए डायरेक्टर को बदले की शर्त रखी थी। रेस सीरीज की पहली दो फिल्मों की डायरेक्टर अब्बास बर्मावाला और मस्तान बर्मावाला ने दी थीं, जिन्हें अब्बास मस्तान कहा जाता है।
जरा इसे भी पढ़ें : अभिनेता बनने से पहले नवाजूद्दीन करते थे ऐसा काम की आपको यकीन नहीं होगा