Fake deed of 30 bigha land of dead farmer
हरिद्वार। Fake deed of 30 bigha land of dead farmer थाना लक्सर क्षेत्र में मृतक किसान की 30 बीघा जमीन का फर्जी बैनामा करने के मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो की तलाश जारी है।
मृतक किसान के बेटे ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की पूरी तरह से पड़ताल कर रही है। मामले के अनुसार यूपी के मेरठ जिले के मवाना निवासी कृपाल सिंह की लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रायघटी गांव में तीस बीघा कृषि भूमि है।
साल 2005 में कृपाल सिंह की मौत हो गई। इसके बाद उनका परिवार दिल्ली में रहने लगा। इस बीच कुछ लोगों ने योजना बनाकर कृपाल सिंह के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया।
आरोपी मृतक कृपाल सिंह के परिचित हैं
इसकी जानकारी कृपाल सिंह के परिजनों को मिली, जिसके बाद कृपाल सिंह के बेटे अनिल की ओर से तहसील से दस्तावेज प्राप्त करने के बाद लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होशराम निवासी महाराजपुर खुर्द व श्याम सिंह निवासी रामपुर रायघटी को गिरफ्तार किया।
कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मृतक कृपाल सिंह के परिचित हैं। कृपाल सिंह की मौत और उनके परिजन के दिल्ली जाने के बाद यहां खाली पड़ी भूमि को कब्जा कर बेचने के इरादे से उन्होंने पूरी योजना बनाई।
उन्होंने कल्लू निवासी शाहपुर जनपद मुज्जफरनगर व एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया है। फिलहाल कल्लू और एक अन्य शख्स की तलाश की जा रही है।
जरा इसे भी पढ़े
भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
नशा तस्करी के आरोप में एसटीएफ ने वकील को किया गिरफ्तार
देह व्यापार में संलिप्त महिला व पुरूष गिरफ्तार