सैनिकों में भाईचारे की मिसाल: मुस्लिम सैनिक के नमाज पढ़ने के दौरान हिंदू सिपाही देते हैं पहरा

CRPF

श्रीनगर। श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान नमाज के समय होने पर एक मुस्लिम ऑफिसर्स ने बारगाह खुदा में नमाज अदा करना शुरू किया तो उनके हिन्दू साथी सिपाही ने पहरा दिया। घाटी में विषम परिस्थितियों के दौरान सीआरपीएफ के दो ऑफिसर्स के बीच धार्मिक सम्मान, भाईचारा और प्रेम व ईमानदारी का जनता की ओर से जबरदस्त स्वागत किया जा रहा है।
जरा इसे भी पढ़ें : वंदे मातरम नहीं गाना कोई देशद्रोही नहीं हो सकता: भाजपा मंत्री

ट्विटर पर पोस्ट किए गये एक तस्वीर में कैप्सन लिखा गया है कि ‘‘ शांति के लिए सशस्त्र ब्रदर्स की भावना’’ इस तस्वीर के पोस्ट होते ही हर कोने से प्रशंसा की जाने लगी। चित्र में बताया गया है कि एक हिंदू सीआरपीएफ अधिकारी अपने साथी मुस्लिम अधिकारी के नमाज पढ़ने के दौरान पहरा दे रहा है।
जरा इसे भी पढ़ें : केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या, भाजपा ने किया हड़ताल का आह्वान

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में अशांति, बेचैनी और नफरत का माहौल तेजी से फैलाया जा रहा है। हमेशा कफ्र्यू लगा रहता है लेकिन ऐसे में कश्मीर के अंदर धार्मिक पोस्ट से भाईचारा को बढ़ावा देने की कोशिश।
जरा इसे भी पढ़ें : बिहार की राजनीति में भूचाल, नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा