फेसबुक ने आखिरकार वाट्सएप से पैसा कमाने का रास्ता ढूंढ लिया है और अब ये मैसेजिंग एप्लीकेशन कुछ यूजर्स से फीस लिया करेगी। लेकिन ये यूजर्स व्यवायिक होंगे जो कि इस एप्लीकेशन के द्वारा यूजर्स को अपने प्रोडक्ट बेच सकेंगे। वाट्सएप की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक बड़े व्यवसायिक से फीस ली जाएगी जो कि वेरीफाईड एकाऊंट के साथ-साथ यूजर्स से बातचीत और मदद के लिए स्वचालित उपकरण तक उपयोग चाहते होंगे।
जरा इसे भी पढ़ें : फेसबुक पेश करेगी दिलचस्प फीचर्स, जानिए क्या?
ये टूल्ज और व्यवसायिक की एक खास एप हाल ही में सामने आई है जिनका खुलासा वाट्सएप की अपनी दस्तावेजात और एप कोड से हुआ। वाट्सएप उस वक्त खामोशी से दुनिया-भर में सीमित संख्या में व्यवसायिक के साथ बिजनस प्रोग्राम की आजमाईश कर रही है और फिलहाल ये स्पष्ट नहीं कि ये प्रोग्राम कब तक जमीनी स्तार पर उपलब्ध होगा।
जरा इसे भी पढ़ें : अब वाट्सऐप स्टेटस वेब पर शेयर करना संभव
वाट्सएप के चीफ ऑप्रेटिंग ऑफीसर के मुताबिक इस मैसेजिंग एपलीकशन ने दुनिया-भर में लोगों के एक-दूसरे से बातचीत को आसान बना दिया है और अब हम इसी सोच का व्यवसायिक तौर पर लागू कर रहे हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : मैसेजिंग एप्लीकेशन यूजर्स के लिए असुरक्षित
उनका कहना था कि हम लोगों के कारोबारी इदारों से तेजतर और निजी सतह पर बातचीत को विश्वसनीय बनाने पर काम कर रहे हैं और संस्थानों के लिए भी टूल्ज तैयार किए जा रहे हैं। वाट्सएप फिजाई कंपनीयों और बैंकों से इस सर्विस की फीस चार्ज करेगी जबकि आम यूजर्स के लिए पेमैंट सर्विस पर भी काम किया जा रहा है।