Dreams India Charitable Trust will work with utmost dedication
देहरादून। Dreams India Charitable Trust will work with utmost dedication, आज 9 जनवरी 2026 को ड्रीम्स इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट एनजीओ के 3 वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उत्तराखंड के युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए ड्रीम्स इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट पूरी मेहनत से कार्य करेगी।
ट्रस्ट के तीन वर्ष पूर्ण होने पर दर्शनी गेट में स्थापना दिवस कार्यक्रम किया गया, जिसके ट्रस्ट के अध्यक्ष रुचिका चौधरी ने बताया कि समाज में कई प्रतिभा युवा पैसों के अभाव में अपने सपने पूरे नहीं कर रहे हैं जिसके लिए उनके ट्रस्ट की ओर से निशुल्क काउंसलिंग कर उन युवाओं का मार्गदर्शन किया जाएगा और विभिन्न स्कूलों कॉलेज में छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करवाई जाती है।
उन्होंने बताया कि पैसे के अभाव में किसी युवा का भविष्य अंधकार में ना रहे यही उनका उद्देश्य है। संकल्प एजुकेशन इंस्टिट्यूट के ओर से युवाओं को विभिन्न करियर प्रोग्राम की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह ने कहा कि यह समय युवाओं का है और युवा शक्ति पैसे क्या भाव के पीछे ना रहे यह समय का दायित्व है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ताराचंद के द्वारा ओएनजीसी में छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा में आर्थिक सहयोग दिलाने की जानकारी प्रदान करी और साथ ही विभिन्न विषयों की जानकारी एवं योजनाओं के बारे में बताया और साथी कार्यक्रम में संजय अंतवाल जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
कार्यक्रम में प्राविधिक कार्यकर्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल वर्मा ने युवा शक्ति अधिकार एवं विभिन्न एक्ट को जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संजय अंतवाल, ताराचंद, उषा रानी, सुहाना, नीतांशु, सेवानिवृत्ति समाज कल्याण अधिकारी चंद्र लाल, अश्विनी मौर्य, बिपिन चंद्र, अनिल चौधरी, लकी राणा, ज्योति शर्मा, अनुष्का शर्मा, अक्षिता अंतवाल आदि लोग शामिल थे।
जरा इसे भी पढ़े
ड्रीम्स इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस









