Dreams India Charitable organization honored Class IV employees
देहरादून। Dreams India Charitable organization honored Class IV employees राजधानी देहरादून के यमुना कॉलोनी यमुना भवन मे आज ड्रीम्स इंडिया चेरिटेबल ने नव नियुक्त पदाधिकारी का स्वागत कर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अनु सचिव करम राम ने कहा की सरकार की सेवा करने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की सेवा का बहुत बड़ा योगदान विभाग के पास रहता है, जिसमे उनको समय समय पर सम्मानित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के प्राविधिक कार्यकर्त्ता विशाल वर्मा द्वारा विधिक सेवा से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, कार्यक्रम मे ग्रामीण विकास समित के अध्यक्ष कुंवर सिँह ने कहा की कर्मचारियों की हित मे सोचना ही परम् धर्म है।
ड्रीम्स इंडिया की अध्यक्ष रुचिका चौधरी ने कहा की पैसो के आभाव मे कोई बच्चा शिक्षा से न वंचित रहे, यही ड्रीम्स इंडिया चेरिटेबल का मुख्य धेय है, सबको समानता का लाभ मिले वह इसी छेत्र मे कार्य कर रहे है। कार्यकरणी के सुनील कुमार, बनवारी सिंह रावत, मोहन राम, दीपक शर्मा, विपिन कुमार चंचल, धीरज कुमार, वीरेन्द बिस्ट, खिमनंद, नील प्रसाद उनियाल, आदि क़ो सम्मानित किया गया! कार्यक्रम का संचालन ड्रीम्स इंडिया चेरिटेबल संरक्षक संजय कुमार ने किया।
जरा इसे भी पढ़े
ड्रीम्स इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट पूरी मेहनत से कार्य करेगी : रुचिका चौधरी
ड्रीम्स इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस











