डीपीएस कप ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का समापन

DPS Cup Online Yoga Competition
दिल्ली पब्लिक स्कूल में योग की प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे।

DPS Cup Online Yoga Competition

देहरादून। DPS Cup Online Yoga Competition दिल्ली पब्लिक स्कूल कालागांव सहस्त्रधारा रोड देहरादून में 27 जून को दो दिवसीय इंटर स्कूल डीपीएस कप ऑनलाइन योगा प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें केरला, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र के लगभग 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य बीके सिंह, व उपप्रधानाचार्य श्रीमती सुजाता सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में 8 प्रदेशों के 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं हम सबका स्वागत करते हैं।

इस महामारी की स्थिति को देखते हुए खिलाड़ियों का जोश और उनकी मेहनत काबिले तारीफ है इस तरह की प्रतियोगिता से खिलाड़ियों के अंदर एक नया जोश, एक नई ऊर्जा शक्ति का निर्माण होता है और खिलाड़ी पूरी लगन के साथ अपना अभ्यास करते हैं, सफलता अर्जित करते हैं।

प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंकों के साथ ड्रीम योग सेंटर महाराष्ट्र में प्रथम स्थान, दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून ने द्वितीय, दिल्ली पब्लिक स्कूल रेवाड़ी ने तृतीय, दून इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 12 से 16 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं एवं 16 से 20 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं के मुकाबले हुए जिसका निर्णय वीडियोग्राफी के द्वारा निर्णायक मंडल के नेतृत्व में हुआ।

इन्हे मिला पदक

12 से 16 वर्ष तक के बालको का परिणाम इस प्रकार रहा: आर्यन अनंत मेडिगेरी (महाराष्ट्र) ने स्वर्ण पदक, आदित्य रावत (दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश उत्तराखण्ड) ने रजत पदक, आशुतोष जोशी (मसूरी ताइक्वांडो एकेडमी, देहरादून उत्तराखण्ड) ने कांस्य प्रथम व शिवम बिष्ट (दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून उत्तराखण्ड) ने कांस्य द्धितीय पदक प्राप्त किया।

12 से 16 वर्ष तक के बालिकाओं का परिणाम इस प्रकार रहा:- जोया जफर शैख (आर्य गुरुकुल स्कूल कल्याण नांदिवली महाराष्ट्र) ने स्वर्ण, नैना वाष्र्णेय (दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून) ने रजत पदक, पर्ल हेक्टर डिसूजा (महाराष्ट्र) ने कांस्य पदक व अनीश नेगी (दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश उत्तराखंड) ने कांस्य द्वितीय पदक प्राप्त किया।

16 से 20 वर्ष तक के बालकों का परिणाम इस प्रकार रहा: शिशिर राधाकृष्णन कुरूप (महाराष्ट्र) ने स्वर्ण, अंशुल राधाकृष्णन कुरूप (महाराष्ट्र) ने रजत, गौतम श्रीनिवासराओ गड्ढे (महाराष्ट्र) ने कांस्य पदक, मानव महेश घड़ी (महाराष्ट्र) ने कांस्य द्वितीय पदक प्राप्त किया।

16 से 20 वर्ष तक के बालिकाओं का परिणाम इस प्रकार रहा: नेहा जयसवाल (रुड़की) ने स्वर्ण पदक, अनुराधा (नेचुरल योग सेंटर, चंडीगढ़) ने रजत पदक, आंद्री धीरेन (ज्हेन स्पोर्ट्स अकैडमी देहरादून) ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

जरा इसे भी पढ़े

लूट और हत्या का आरोपी बरेली से गिरफ्तार
भट्ठा स्वामी पर ताबड़तोड़ फायरिंग , मौके पर ही मौत
2022 में टूटेगा मिथक, भाजपा होगी 60 पार : कौशिक