बिल गेट्स को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब वर्षों से अपने नाम किए हुए हैं लेकिन उन्हें दुनिया भर में कल्याणकारी गतिविधियों की वजह से अधिक जाना जाता है। और अब उन्होंने अपनी संपत्ति का पांच प्रतिशत हिस्सा दान कर दिया है। ब्लूमबर्ग रिपोर्ट बिल गेट्स ने 4.6 अरब डालर (लगभग 3 खरब रुपये से अधिक) दान किए हैं और इस उद्देश्य के लिए उन्होंने छह जून को 64 लाख शेयरों को दान किया।
जरा इसे भी पढ़ें : इस व्यक्ति ने मात्र छह महीने में 12.5 खरब रूपये कमाये
यह 2000 के बाद बिल गेट्स द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ा दान है। 2000 में उन्होंने पांच अरब डालर अपने कल्याणकारी संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के नाम दान किए थे। रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि बिल गेट्स ने अरबों डालर किस उद्देश्य के लिए दान किए हैं लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि यह गेट्स चैरिटी के पास जाएंगे।
इस दान के बाद इस संस्था को बिल गेट्स द्वारा दिए जाने वाले दान की मलकियत अठारह अरब डालर से अधिक हो जाएगी। बिल गेट्स ने अपने धन का अधिकांश हिस्सा कल्याणकारी गतिविधियों में लगाने की घोषणा कर रखा है और अब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के अपने 38 प्रतिशत शेयरों दान किए हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : अलीबाबा के संस्थापक ने तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी की
लेकिन यह उनकी दौलत का बहुत मामूली हिस्सा ही बताया जा सकता है क्योंकि उनके कुल संपत्ति 85 अरब डालर से अधिक हैं और इनमें मौजूदा दान शामिल नहीं। वह और उनकी पत्नी मेलिंडा अपने धन को अपनी जाति या अपने तीनों बच्चों तक सीमित रखने में रुचि नहीं रखते और बिल गेट्स अपने शब्दों में कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि बच्चों को अपनी दौलत में हिस्सेदार बनाना कोई अच्छा विचार है’।
जरा इसे भी पढ़ें : पूरी उम्र ये बच्चा मुफ्त करेगा जेट एयरवेज में सफर जानिए वजह