डाकघरों में नही पहुंचे नये नोट, जनता हुई मायूस

लखनऊ। गुरूवार को लखनऊ के डाकघरों के बाहर लोगों का हजारों की संख्या में पहुंचना हुआ। जब वहां नये नोट न मिलने पर जनता को मायूसी हाथ लगी। कुछ देर बाद डाक कर्मचारियों ने बताया कि अभी तक डाकघरों में पांच सौ व एक हजार के नये नोट नही आये है। जीपीओ स्थित डाकघर में सुबह नौ बजे से ही सैकड़ों लोग पुराने पांच सौ और एक हजार के नोट को लेकर पहुंचना शुरू हो गये। जब सुबह दस बजे डाकघर खुला तो वहां लोगों ने हाथ में नोट को लेकर देने लगे तो वहां के कर्मचारियों ने लेने से इन्कार कर दिया।

इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। बाद में डाकघर कर्मचारियों ने बताया कि अभी तक वहां नये नोट नही पहुंचे है। जिसके कारण वे पुराने नोट के बदले नये नोट नही दे सकते है। विन्धवासिनी, अजय, घ्नदीम, अनवर ने बताया कि उनके घर के बगल में बैंक है और वहां भीड़ देखकर वे डाकघर चले आये। यहां भी थोड़ी भीड़ थी और उन्हें लगा कि डाकघर से पुराने नोट के बदले नये नोट मिल जायेंगे। परन्तु कुछ देर में ही उन्हें मायूसी हाथ लगी। कैसरबाग निवासी विस्मिला ने बताया कि डाकघर के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे रहे, सुबह बड़े बाबू के आते ही पता लग गया कि नया नोट अभी नही आया है। इसके बाद वे और उनके मित्र परिवर्तन चैक स्थित स्टेट बैंक के कार्यालय को जा रहे है। वहीं जीपीओ के डाकघर कर्मचारियों ने बताया कि चर्चा थी कि यहां पर नये नोटो के बंडल को भेजा जायेगा। अभी तक कोई गाघ्ड़ी आयी नही है। वहीं इस प्रकार की कोई सूचना भी नही मिली है। बता दें कि 8 नवम्बर की रात्रि से पांच सौ और एक हजार के नोटों के प्रचलन से हटने के बाद उन्हें बदलने के लिये 10 नवम्बर की सुबह से बैंकों व डाकघरों पर लोगों का भारी संख्या में पहुंचना हुआ। इसके बाद लोगों को डाकघर पर मायूस होना पड़ा।