अंडर टेकर की गिनती डब्ल्यू डब्ल्यू ई के लेजेंड रेसलरज में होता है और वर्षों से वह करोड़ों लोगों के पसंदीदा रेसलर हैं जबकि जाहिर तौर पर रेसल मिनीया 33 के बाद लगता है कि उनका करियर खत्म हो चुका है। रेसल मिनीया 33 रोमन रेंस के हाथों शिकस्त के बाद अपना कोट, दस्ताने और टोपी रिंग में छोड़ने के बाद कहा जा रहा है कि अंडर टेकर ने रेसलिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है और अब वे शारीरिक रूप से रिंग एक्शन में नजर नहीं आयेंगे।
अभी डब्ल्यू डब्ल्यू ई या अंडर टेकर दोनों में से किसी ने भी संन्यास की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन लेजेंड रेसलर की नई तस्वीरें सामने आई हैं कि इस बात का संकेत देती हैं कि अब उनकी वापसी लगभग असंभव है। पिछले साल सितंबर में अंडर टेकर की तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें वह बेसाखी के सहारे खड़े नजर आए थे कि उनके कूल्हों की सर्जरी के बाद की थी।
हालांकि इस समय अंडर टेकर ने यह सर्जरी पूरी तरह नहीं करवाई थी और अब वह हिप रीप्लेसमेंट सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।उनकी नई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह अपनी पत्नी मिशेल मैक कोल के साथ न्यूयॉर्क के डेविड एच कोच पवेलियन हॉस्पिटल के अंदर जा रहे हैं। इस अस्पताल साइनस सर्जरी के बारे में अमेरिका का सबसे अच्छा चिकित्सा केंद्र माना जाता है और अंडर टेकर यहां अपनी अंतिम सर्जरी करवाएंगे।
कहा जा रहा है कि उन्होंने रेसल मिनीया 33 रोमन रेंस से मुकाबले के लिए इस सर्जरी को पेंडिंग में डाल दिया था लेकिन अब वह इसके लिए कई चरणों से गुजरेंगे। अंडर टेकर 27 साल तक कुश्ती की दुनिया में सक्रिय रहे जबकि रेसल मिनीया के पच्चीस वर्षीय रिकॉर्ड में उन्होंने 23 बार जीत हासिल की लेकिन जाहिर तौर पर उनके कैरियर का अंत हार के साथ हुआ।