पवेलियन मैदान में मनाएंगे राज्य स्थापना दिवस का जश्न

Celebrate State Foundation Day in Pavilion ground

Celebrate State Foundation Day in Pavilion ground

देहरादून। Celebrate State Foundation Day in Pavilion ground उत्तराखंड उदय सांस्कृतिक महोत्सव एवं सम्मान समिति की ओर से रविवार 3 नवंबर 2019 को राजधानी के पवेलियन मैदान में राज्य स्थापना दिवस का जश्न मनाया जाएगा।

बृहस्पतिवार को ईसी रोड स्थित पिज़्ज़ा इटालिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए समिति के संरक्षक अजय जोशी, डॉ सुनील अग्रवाल और आरए खान ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि समिति की ओर से उत्तराखंड उदय सांस्कृतिक महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक महोत्सव में सुप्रसिद्ध लोक गायिका रेखा धस्माना उनियाल, संगीता ढौंडियाल, रजनीकांत सेमवाल, अमित सागर और सनी दयाल अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

इसके अलावा हास्य कलाकार घन्ना भाई अपने चुटकुलों से हास्य की फुलझड़ियां छोड़ेंगे। इस अवसर पर गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी वेशभूषा में मॉडलिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें कोई भी दर्शक शामिल हो सकेगा।

प्रतिभागियों को घर से ही तैयार होकर आना होगा

प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण महोत्सव में ही किया जाएगा। प्रतिभागियों को घर से ही तैयार होकर आना होगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को आयोजन समिति की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। राज्य के 19 वें स्थापना दिवस पर 19 फीट का केक काटा जाएगा।

साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर राज्य के विकास में योगदान  देने वाली प्रतिभाओं को उत्तराखंड उदय सम्मान से भी नवाजा जाएगा। कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से शुरू होगा और देर रात तक चलेगा।

कार्यक्रम स्थल पर खानपान के लिए पिज़्ज़ा इटालिया की ओर से स्टाल भी लगाया जाएगा, जहां कई तरह के खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम में दर्शकों का प्रवेश पूरी तरह निशुल्क होगा।

माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को पधारना था लेकिन उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह नहीं आ पा रहे हैं।

पॉलिथीन का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा

विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मौजूद रहेंगे। जबकि मेयर सुनील उनियाल गामा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

विधायक खजान दास, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ को विशेष आमंत्रित अतिथि बनाया गया है। कार्यक्रम में पॉलिथीन का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

आयोजन समिति सभी लोगों से आह्वान करती है कि परिवार समेत पहुंचकर राज्य स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम का आनंद उठाएं। इस अवसर पर आयोजन समिति के आशीष बहुगुणा, शिल्पा भट्ट बहुगुणा, विकास नेगी, मनोज रावत समेत अन्य मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़ें

राज्य के पहले सौ बेड के ईएसआईसी अस्पताल का शुभारंभ
ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
आंगनबाड़ी कार्यकत्री होंगी हाईटेक