रक्षा मंत्री गुरुवार को आएंगे जम्मू कश्मीर दौरे पर

जम्मू । रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर जम्मू कश्मीर में जारी गोलाबारी के चलते सुरक्षा परिस्थितियों का जायजा लेने तथा देश के पहले परमवीर चक्र सम्मान से सम्मानित मेजर सोमनाथ को उनकी 69वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को कश्मीर के दौरे पर आएंगे। इसके साथ ही वह उरी का भी दौरा करेंगे।
रक्षा मंत्री सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य पदाधिकारियों के साथ बडगाम जिले में श्रीनगर हवाई अîóे के नजदीक मेजर सोमनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आतंकी हमलों व पाकिस्तान द्वारा की जा रही लगातार गोलीबारी से अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर उपजी परिस्थितियों का जायजा भी लेंगे।
मेजर सोमनाथ पहले व्यक्ति थे जिन्हें परमवीर चक्र सम्मान से सम्मानित किया गया था जो सेना का सर्वाेच्च सम्मान है। उन्हें नवंबर 1947 में कश्मीर अभियानों में उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत मेडल से सम्मानित किया गया। कश्मीर में 1947-48 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान श्रीनगर हवाई अîóे से पाकिस्तानी हमलावरों को खदेड़ने के दौरान वह शहीद हो गये थे। वह चैथी कुमाउं रेजिमेंट से जुड़े हुये थे।