हाईवे पर मिला पशुपालन विभाग के कर्मचारी का शव

Dead body of animal husbandry department employee
कर्मचारी के शव को उठाते हुए।

Dead body of animal husbandry department employee

रुद्रपुर। Dead body of animal husbandry department employee एनएच-87 लालकुआं-किच्छा हाईवे के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला है। शव की शिनाख्त 53 वर्षीय नंद गिरि के रूप में हुई है। मृतक पशुपालन विभाग का कर्मचारी था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पंतनगर थाना क्षेत्र के एनएच 87 लालकुआं-किच्छा हाईवे के किनारे शव मिलने की सूचना पर पहुंची। तलाशी के दौरान मृतक के कपड़ों से एक पैन कार्ड मिला है, जिसमें उसका नाम नंद गिरि निवासी धारचूला लिखा है।

साथ ही जेब से एक बिजली का बिल व कुछ नकदी भी मिली है। पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि नंद गिरि धारचूला में पशुपालन विभाग में काम करता था।

पुलिस ने बरामद सभी चीजों को सील करते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। आशंका जताई जा रही है नंद गिरि किसी वाहन की चपेट में आया होगा, जिससे उनकी मौत हुई है। मृतक का बेटा देहरादून में एसडीआरएफ में तैनात है।

जरा इसे भी पढ़े

मंत्री ने दिए सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग में रिक्त पदों को तत्काल भरने के आदेश
ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी, 5 मेडिकल स्टोर और एक क्लीनिक सील
मेयर से अभद्रता के विरोध में नगर निगम कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार