Corona Warriors awarded
मौलाना अब्दुल कलाम आजाद स्कूल में गांधी जी व शास्त्री जी को किया याद
देहरादून। Corona Warriors awarded गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती के मौके पर आजाद काॅलोनी स्थित मौलाना अब्दुल कलाम आजाद स्कूल में शुक्रवार को लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की सेवा करने वाले लोगों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान मुफ्ती रईस अहमद कासमी, मुफ्ती वासिल कासमी, मुफ्ती अयाज अहमद जामई, मौलाना मेहताब, कारी वसीम, हाजी जाकिर हुसैन, इफ्तिखार अली, मौहम्मद शाहनजर, अब्दुल वहाब, कुर्बान अली आदि को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा।
मुफ्ती रईस अहमद ने गांधी जयंती के मौके पर गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला। लोगों से उनके बताए अहिंसा के मार्ग पर चलकर समाज से बुराईयां दूर करने का आह्वान किया।
मुफ्ती वासिल ने शास्त्री जी के जिवन पर प्रकाश डालते हुए 1965 की जंग का वाक्या बताया कि किस प्रकार हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान ने 500 टन सोना देश की रक्षा के लिये दान कर दिया था। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक मास्टर आबिद, प्रधानाचार्या मास्टर मुस्तकीम, फरीद अहमद, हुसैन अहमद आदि मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
कांग्रेस ने कृषि कानून के विरोध में शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
ज्वेलर्स लूट व गोलीकांड का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार
आन्दोलनकारियों के योगदान को हमेशा याद किया जायेगा