Construction work going on even after being sealed
एचआरडीए ने एक माह पहले कालोनी को किया था सील
हरिद्वार। Construction work going on even after being sealed शहर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण चल रहा है। नियम कायदे भी कागजों में दफन हो गए। शहर में चारों तरफ अवैध निर्माणों की भरमार है। एचआरडीए (हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण) पहले अवैध निर्माण को रोकने की कार्रवाई करता है और बाद में एक-दो दिन बाद फिर से निर्माण कार्य शुरू हो जाते हैं। ऐसा ही नया मामला कुसुम एंक्लेव कालोनी का सामने आया है।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार ही अवैध कॉलोनियों को सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। इससे भूमाफिया और कोलोनाईजरों में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन एक कालोनी ऐसी भी हैं जिसमें धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य चल रहा है।
जगजीतपुर राजा गार्डन स्थित भानु प्रताप स्कूल के पास एचआरडीए ने कुसुम एनक्लेव कॉलोनी को एक महीने पहले सीलिंग की कार्रवाई की गई थी।
कार्य रोकने को लेकर नोटिस जारी किया जा चुका है
भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि सील कॉलोनी की बैक साइड की दीवार तोड़कर कॉलोनी में अवैध निर्माण व प्लाटिंग का कार्य जोरो शोरो पर किया जा रहा है। जबकि प्राधिकरण की ओर से निर्माण कार्य रोकने को लेकर नोटिस जारी किया जा चुका है।
लेकिन नोटिस को दरकिनार कर कालोनी में निर्माण कार्य जारी है। इस मामले में एचआरडीए के सहायक अभियंता पंकज पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही कार्रवाई कर निर्माण कार्य रूकवाया जाएगा। इसके साथ ही निर्माण कार्य कराने वाले बिल्डर पर भी कार्रवाई की जा रही है।
जरा इसे भी पढ़े
एमडीडीए के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पहाड़ों की रानी मसूरी
एमडीडीए ने होटल के बाहर की दीवार को जेसीबी से किया ध्वस्त
मुख्यमंत्री ने किया एमडीडीए का आकस्मिक निरीक्षण