सीएम धामी ने सचिवालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया

CM Dhami inspected various sections of Secretariat
अनुभागों का निरीक्षण करते सीएम।

CM Dhami inspected various sections of Secretariat

देहरादून। CM Dhami inspected various sections of Secretariat मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन स्तर पर प्राप्त होने वाली पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण किया जाय।

उन्होंने कहा कि शासन से जनता के बहुत उम्मीदें होती हैं। यह सुनिश्चित किया जाय कि जन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से हो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कार्यों में तेजी के साथ ही समयबद्धता एवं कार्यों के प्रति पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाय।

यह सुनिश्चित किया जाय कि अपने कार्यों के लिए लोगों को अनावश्यक सचिवालय के चक्कर न लगाने पड़े। शासन स्तर पर प्राप्त होने वाली पत्रावलियों के ट्रेकिंग सिस्टम को और मजबूत बनाया जाय।

आगन्तुकों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार रखा जाय। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव एल फैनई ,सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, सौजन्या, अपर सचिव सोनिका भी मौजूद थे।

जरा इसे भी पढ़े

पीसीएस अधिकारियों ने सीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया
विजय रावत युवा शक्ति संगठन का अध्यक्ष चुना गया
भू कानून पर आधारित गीत का यूकेडी ने किया विमोचन