एक बार फिर भाजपा शर्मसार, भाजपा नेत्री करती थी बच्चो का व्यापार

जूही चौधरी
जूही चौधरी

पुलिस ने बंगाल में बीजेपी महिला मोर्चा की नेता जूही चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। जूही पर पुलिस का इलज़ाम है कि वे पिछले दिनों बंगाल में सामने आए चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट से जुड़ी थीं। जूही की गिरफ्तारी नेपाल बॉर्डर के पास बटासिया से हुई है. उनके पिता रवींद्रनाथ चौधरी (BJP) के राज्य सचिव हैं। जलपाईगुड़ी जिले के पार्टी अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

गौरतलब हे मामला तब सामने आया जब बंगाल (CID) ने पिछले साल नवंबर में जलपाईगुड़ी, कोलकाता और बंगाल के अन्य हिस्सों में नर्सिंग होम्स पर छापे मारे थे उनके मुताबिक जांच में पाया गया कि जलपाईगुड़ी के एक  (NGO) बिमला शिशु गृह से भारत और विदेश में भी बच्चों को बेचा जा रहा था। इस  (NGO) के तीन अधिकारियों सोनाली मंडल, चंदना चक्रबोर्ती और मानस भौमिक की गिरफ्तारी हो चुकी है, ये लोग अडॉप्शन की कानूनी प्रक्रिया की आड़ में विदेश के दम्पत्ती को बड़ी कीमत पर बच्चे बेच रहे थे। सभी बच्चों की उम्र 1 से 14 के बीच है. सूत्र की माने तो पकड़े जाने तक ये लोग 17 बच्चों को विदेश में बेच चुके थे।

जूही चौधरी
जूही चौधरी

इन गिरफ्तारियों के बाद जूही चौधरी का नाम सामने आया था। और तभी से इस पर राजनीति भी शुरू हो गई थी। तृणमूल के युवा मोर्चा ने जूही की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन भी चला रखा था. जूही को आज अदालत में पेश किया जाएगा. बंगाल भाजपा के अध्यक्ष ने कह दिया है कि अगर जूही दोषी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ बीजेपी पार्टी कार्रवाई करेगी।…..