CBI investigation should be done by labor department
11 करोड़ की घटिया साइकिल
30 करोड़ की सिलाई मशीन खरीद का है मामला
विकासनगर। CBI investigation should be done by labor department जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि श्रम विभाग के भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के गरीब मजदूरों को लूटने का काम किया जा रहा है|
उक्त विभाग द्वारा गरीबों को घटिया किस्म की साइकिले, सिलाई मशीन, मिस्त्री ध्मजदूर टूल-किट, पलंबर टूल- किट, इलेक्ट्रिशियन टूल- किट, कारपेंटर टूल- किट इत्यादि सामान बांटे जा रहे हैं तथा विक्रेता कंपनियों से मोटी कमीशन बटोर कर इन गरीबों से मजाक किया जा रहा है।
मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेगी ने कहा कि घोटाले को अंजाम देने के लिए विभागीय मंत्री द्वारा अपनी विश्वस्त खास को सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति के द्वारा तैनात किया गया है। खरीद एवं वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है।
करोड़ों रुपए का अन्य घटिया सामान खरीदा गया
नेगी ने कहा कि वर्ष 2015-16 से आज तक विभाग द्वारा 23.60 करोड़ की मिस्त्री, मजदूर टूल- किट, 10.96 करोड़ की साइकिलें, 30.07 करोड़ की सिलाई मशीन, 4.86 करोड़ की इलेक्ट्रिशियन टूल-किट, 1.40 करोड़ की कारपेंटर टूल- किट, 88. 60 लाख की प्लंबर टूल-किट एवं करोड़ों रुपए का अन्य घटिया सामान खरीदा गया हैं|
सामान की गुणवत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि श्रमिक उक्त सामान को कौड़ियों के भाव नीलाम कर रहे है। विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष कई करोड रुपए का सामान खरीदा जाता है, जिसमें लगभग 20 से 40 फीसदी कमीशन लेकर विभाग मौज कर रहा है।
नेगी ने कहा कि मोर्चा इस घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर राजभवन में दस्तक देगा। पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, सुशील भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
जरा इसे भी पढ़ें
कोरोना वायरस: स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को देगा ट्रेनिंग
ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने की अपील
जनता कर्फ्यू में सहयोग देने की अपील