Bulldozer ran on tomb in Prem Nagar
देहरादून। Bulldozer ran on tomb in Prem Nagar उत्तराखंड की धामी सरकार के निर्देश पर राज्य में अवैध मदरसों और मजारों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज राजधानी दून के प्रेम नगर में बनी मजार पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर कार्यवाही करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन का कहना है कि उक्त मजार सरकारी जमीन पर बनी थी।
राज्य की धामी सरकार द्वारा बीते कई महीनो से राज्य में अवैध मदरसों और धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। राज्य में जहां एक ओर अब तक सैकड़ो अवैध मजारों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त किया जा चुका है वहीं मदरसों की जांच के बाद अवैध रूप से संचालित किये जा रहे मदरसों को सील किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा सभी जिलाधिकारियों को इसके स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनेकृअपने जिलों में बने मजारों और मदरसों के रिकॉर्डो की जांच करें और अवैध पाये जाने वाले मदरसों तथा मजारों के खिलाफ धस्तीकरण व सीलिंग की कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में आज देहरादून के प्रेम नगर में बनी मजार को हटाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनी मजार पर बुलडोजर चला दिया गया।
इस दौरान प्रशासन का कहना है कि उक्त मजार सरकारी जमीन पर बनी थी तथा हमने इसे हटाकर आज इस जगह को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। प्रशासन का यह भी कहना है कि इसका पहले नोटिस जारी किया गया था लेकिन इसका किसी के द्वारा न तो जवाब दिया गया न कोई इसका विरोध करने के लिए सामने आया।
जरा इसे भी पढ़े
वर्षों पुरानी मजार पर चला धामी का बुलडोजर
अवैध कब्जाधारी का अतिक्रमण तोड़ा
भारी विरोध व पथराव के बावजूद हटाया अतिक्रमण