ब्रिटिश पॉप स्टार जैन मलिक का मुस्लिम होना बना अपराध

jain malik

लंदन। ब्रिटिश पॉप स्टार जैन मलिक ने खुलासा किया है कि मुसलमान होने के कारण उन्हें भी अमेरिका में पक्षपात का सामना करना पड़ चुका है।
ब्रिटिश अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पॉप स्टार जैन मलिक ने बताया कि उनके मुस्लिम नाम की वजह से एक बार अमेरिकी एयरपोर्ट पर उन्हें तीन घंटे तक जांच के तहत रखा गया था जब वह अपने पिछले बैंड वन डायरेक्शन के साथ अमेरिका के दौरे पर गए थे।
जरा इसे भी पढ़ें : कैटी पेरी ने रचा इतिहास

जैन मलिक ने बताया कि जब वह पहली बार अमेरिका जा रहे थे तो विमान में सवार होने से पहले उन्हें तीन बार सुरक्षा जाँच से गुजरना पड़ा था। पहले एयरपोर्ट अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उन्हें सुरक्षा जाँच के लिए अचानक चुना गया है जबकि बाद में उन्होंने बताया कि उनके नाम के कारण अतिरिक्त जांच की जा रही है।
जरा इसे भी पढ़ें : देखिये होलीवुड स्टार विन डीजल ने माहे रमजान के बारे में क्या कहा

जैन मलिक ने बताया कि जब वह अमेरिकी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो स्थिति और भी अधिक गंभीर हो गई और वहाँ जो हुआ किसी हॉलीवुड फिल्म का दृश्य लग रहा था। जैन मलिक के अनुसार जब वह अमेरिकी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें 3 घंटे तक पूछताछ के साथ अजीबोगरीब बातें की। उन्होंने बताया कि इस समय उनकी उम्र महज 17 साल थी, वह लंबी यात्रा करके अमेरिका पहुंचे थे और थकावट से चूर थे जबकि सुरक्षा कर्मियों के सवालों ने उन्हें अधिक परेशान कर दिया था।
जरा इसे भी पढ़ें : जेम्स बॉण्ड फिल्म के विश्व प्रसिद्ध नायक का निधन
जैन मलिक ने बताया कि अगली बार जब वे अमेरिका गए तब भी उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया गया। उनका कहना है कि वे समझते हैं कि वर्तमान स्थिति में अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की जरूरत है और इस समय उन्हें बुरा जरूर लगा लेकिन अब वे समझते हैं कि यह समय की मांग है।