वॉशिंगटन। प्रसिद्ध अमेरिकी पॉप गायिका कैटी पेरी शोसल साइट ट्विटर पर सबसे फाॅलो की जाने वाली सेलीब्रीटी बन गईं हैं। ट्विटर ने अपने जारी संदेश में कैटी पेरी के 10 करोड़ फॉलोअर्स रखने वाली पहली सेलीब्रीटी बनने पर बधाई दी और कहा कि आज हम इतिहास बनता देख रहे हैं।
कैटी पेरी ने भी हर अवसर पर आवाज उठाने का मौका प्रदान करने पर ट्विटर का आभार व्यक्त किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर ‘लो केटी’ और गायक हाल ही में रिलीज होने वाले पांचवें एल्बम का नाम ‘विनटोन’ भी ट्विटर ट्रेंड में शामिल हो गया। गौरतलब है कि 32 वर्षीय अमेरिकी पॉप स्टार ने 21 फरवरी 2009 को अपना पहला ट्विटर संदेश जारी किया था और 9 साल के समय में उनके फॉलोअर्स की संख्या ट्विटर के इतिहास में किसी भी व्यक्ति से अधिक हो गई।
कैटी पेरी के बाद दूसरे नंबर पर कनाडाई गायक जस्टिन बेबर हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या 9 करोड़ 70 लाख के करीब है जबकि प्रतिद्वंद्वी पॉप गायिका टेलर स्विफ्ट के 8 करोड़ 50 लाख लोग ट्विटर फॉलोअर्स के साथ तीसरे नम्बर के प्रसिद्ध ट्विटर व्यक्ति हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : अभिनेत्री ने पहना ऐसा कपड़ा कि सबकुछ दिखाई देने लगा
हाल ही में कैटी पेरी ने अपने जीवन के लगातार 96 घंटे सीधा प्रसारण किया था जिसमें उनके प्रशंसकों ने उन्हें सोते, उठते, बैठते, खाते, पीते, योग करते, अपने पालतू कुत्ते के साथ समय बिताने और घर में आने वाले मेहमानों की मेहमाननवाजी करते देखा था। वह इन 96 घंटों के दौरान 41 कैमरों में घिरी हुई थीं।
जरा इसे भी पढ़ें : देखिए हाॅट पाकिस्तानी अभिनेत्री का फोटोशूट
जरा इसे भी पढ़ें : इस पाकिस्तानी अभिनेत्री ने हिजाब पहन किया गन्दी फिल्मों में काम