प्याज के जरिए ऐसे चमकाये जूते और कपड़े

onion

भोजन को मजेदार बनाने के संबंध में प्याज के अनगिनत फायदे हैं, यह बात तो सभी जानते हैं, लेकिन बहुत से और समस्याओं के समाधान के लिए भी प्याज अच्छा नुस्खा है, यह बात कम लोग जानते हैं। वेबसाइट ‘होम रेमेडिज कॉर्नर’ के मुताबिक, प्याज का रस कपड़ों पर लगे पसीने के दाग मिटाने के लिए सबसे अच्छा है। उसे कुछ समय के लिए दागों पर लगा रहने देें और फिर इसे सामान्य रूप से धो लें। परिणाम देखने पर आपको आश्चर्य होगा।
जरा इसे भी पढ़ें : थोड़ी देर नाभि पर उंगलिया फेरी तो तुरंत आपको ये काम करने का मन करेगा

जूतों पर लगे मिट्टी के दाग हो या घास के जिद्दी दाग, उनसे निजात पाने के लिए जूतों पर प्याज रगड़ें न केवल दाग गायब हो जाएगा, बल्कि जूतों की जमक में भी बढ़ोतरी होगी। मच्छरों और अन्य कीड़ो को भगाने हो तो एक बर्तन में पानी लेकर प्याज को छल्ले के रूप में काटकर उन्हें इसमें डाल दें। मच्छर और कीड़े मकोड़े आप के कमरे से बाहर रहने पर मजबूर हो जायेंगे।
जरा इसे भी पढ़ें : देखिए दुनिया की सबसे खूबसूरत फायर फाइटर की हाॅट पिक्चर

अगर बर्तनो पर कालिख न खत्म होने वाले निशान लग चुके हो तो प्याज से अच्छा उनका कोई इलाज नहीं है, जबकि बर्तन की सामान्य सफाई के लिए भी प्याज का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस उद्देश्य के लिए प्याज को काटकर बर्तन के ऊपर अच्छी तरह रगड़ें और फिर इसके बाद पानी और डस्ट वाटर डिटेर्जन के साथ धो डालें। प्याज का रस जले हुये बर्तन से आने वाली बदबू को भी खत्म कर देगा और उन्हे चमका भी देगा।
जरा इसे भी पढ़ें : महिला ने पहना ऐसा कपड़ा कि सैनिकों ने सरेआम उतारने का दिया आदेश