अब केवल एक स्कैन मस्तिष्क की सारी बीमारी की होगी पहचान

Brain scan
अब केवल एक स्कैन मस्तिष्क की सारी बीमारी की होगी पहचान Brain scan

मानव का मस्तिष्क पूरी बॉडी को कंट्रोल करता है, इसलिए इसका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है, लेकिन इससे जुड़ी बीमारियां इंसान को परेशान कर देती है। मस्तिष्क से जुड़ी न्यूरोलॉजिकल, साइकोलॉजिकल बीमारियाँ जैसे माइग्रेन, डिप्रेशन आदि की पहचान अब केवल एक स्कैन ( Brain scan ) से हो जाएगी।

शोधकर्ताओं ने फंक्शनल कनेक्टिविटी एमआरआई स्कैन विकसित किया है

अमेरिका स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने फंक्शनल कनेक्टिविटी एमआरआई स्कैन विकसित किया है। इससे पढ़ने, देखने और चलने के दौरान मस्तिष्क की संरचना में होने वाले बदलाव का पता लगाया जा सकता है। इनके अध्ययन से पीड़ित की बीमारी का पता लगाया जा सकता है।




शोध के लिए 9 लोगों का 10 घंटो तक एफसीएमआरआई स्कैन किया गया। इस दौरान उन्हें कई टास्क दिए गए| स्कैन से पहले मस्तिष्क की सतह को 333 क्षेत्र में विभाजित किया गया था| प्रत्येक ट्रांस में सक्रिय हुए क्षेत्र का नेटवर्क मैप बनाकर विश्लेषण किया गया।

जरा इसे भी पढ़ें :