जानिए सलमान खान ने क्यों निकाला अपने 3 बाॅडी गार्ड को

salman khan

मुंबई। दबंग सलमान खान ने व्यक्तिगत जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराने पर अपने प्रबंधक सहित 3 बॉडी गार्ड को निकाल देने का निर्णय लिया। बॉलीवुड दबंग सलमान खान को इस समय बहुत गुस्सा आया जब उन्हें यह पता चला कि उनके कुछ बॉडी गार्ड उनकी व्यक्तिगत जानकारी मीडिया को दे रहे हैं।

सलमान खान की खोजबीन के बाद अपने 3 बॉडी गार्ड समेत अपने मैनेजर रेशमा शेट्टी को भी निकालने का निर्णय लिया। 14 साल से प्रबंधक रहने वाली रेशमा शेट्टी सलमान और उनकी घर वालों में एक समय से गलतफहमी पैदा कर रही थीं। रेशमा शेट्टी लंबे समय से सलमान खान के सभी व्यावसायिक मामलों को देखती थीं। दबंग खान को पता चला है कि उनके बॉडी गार्ड फिल्म और परिवार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मीडिया को दे रहे हैं तो उन्होंने तुरंत उन लोगो को कार्यमुक्त फैसला किया और वे इन बॉडी गार्ड और मैनेजर से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं रखना चाहते हैं।