BJP plans to woo youth
देहरादून। BJP plans to woo youth लोकसभा चुनावों की तैयारी में बीजेपी कांग्रेस से काफी आगे नजर आ रही है। पार्टी ने युवाओं को लुभाने और उनके वोट हासिल करने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम बनाया है ताकि 2014 के लोकसभा चुनावों की तरह बीजेपी को युवाओं का वोट पड़े और पार्टी की जीत की राह आसान हो। जबकि कांग्रेस अब भी अपनी भीतरी कलह में उलझी हुई है।
पिछले 2014 के लोकसभा चुनावो में करीब 10 करोड़ युवा मतों के सहारे भाजपा केंद्र की सत्ता पर काबिज हुई थी। इसीलिए केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी ने युवा मतदाताओं को लक्ष्य बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर ही योजना तैयार की है। उत्तराखंड में भी इसी योजना के तहत काम किया जा रहा है।
बीजेपी 12 जनवरी से युवाओं को साधने के लिए देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। पार्टी ने तय किया है कि इन सभी कार्यक्रमों को एक इवेंट के तरह किया जाएगा ताकि यह लोगों की, खासकर युवाओं की नजरों में आए। दून में हुई अब तक की बैठकों में पार्टी कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश दिए गए हैं कि युवाओं को पार्टी और पीएम मोदी के पक्ष में जोड़ने के साथ ही वोट देने के भी प्रेरित करना है।
जिम्मा भाजपा युवा मोर्चे को दिया गया
इन सभी कार्यक्रमों का जिम्मा भाजपा युवा मोर्चे को दिया गया है। युवा मोर्चा 18 साल पूरे करने वाले युवाओं का रजिस्ट्रेशन वोटर लिस्ट में करवा रहा है। यही नहीं सोशल मीडिया और विशेष रूप से वॉट्सऐप के जरिये युवाओं के ग्रुप बनाने का भी काम किया जा रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट दावा करते हैं कि पीएम मोदी का यूथ में क्रेज बहुत ज्यादा है और युवा खुद ही मोदी जी के साथ जुड़ रहे हैं। इस बार देश भर में करीब 11 करोड़ युवा वोटर हैं। भाजपा युवा शक्ति को पहचानती है और इसीलिए पार्टी की नजर इन वोटर्स पर है।
बीजेपी जानती है कि अगर युवा वोटर्स उनके हाथ से निकल गए तो संसद में भाजपा की जगह विपक्ष में होगी। जबकि कांग्रेस अब भी अंर्तकलह से जूझ रही है। जिसके चलते पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी विपरित असर पड़ रहा है।
हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें