महंगाई काबू कर पाने में भाजपा सरकार विफल : हीरा सिंह बिष्ट

BJP government failed to control inflation
हीरा सिंह बिष्ट का स्वागत करते हुए।

BJP government failed to control inflation

भाजपा खा गई महिलाओं की रसोई

देहरादून। BJP government failed to control inflation जनता से बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई भाजपा ने लगातार महँगाई ही बढ़ाने का काम किया। कोरोनाकाल में गरीब जनता को न उपचार मिला और न कुछ सहयोग, महँगाई बढ़ने से देश व प्रदेश की जनता पूरी तरह से त्रस्त आ गयी है।

अगर राज्य की बात करें तो उत्तराखंड विकास के नाम पर वहीं खड़ा है जहाँ कांग्रेस की सरकार ने उसे छोड़ा था। रायपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने अपने जनसम्पर्क के दौरान उमड़े जनसैलाब में लोगों से कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका रही है।

मातृशक्ति के बलिदानों से ही उत्तराखंड राज्य वजूद में आया परन्तु भाजपा की सरकार ने सबसे ज्यादा महिलाओं को ही ठगा। उन्होंने कहा कि रसाई गैस के दाम आसमान छू रहें है दाल दलहन तिलहन यहाँ तक कि नमक भी भाजपा के शासनकाल में महँगा हो गया है, जो कड़वा तेल 70 रु लीटर था वह आज 200 रु लीटर से ज्यादा में मिल रहा है।

भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। महँगाई को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई भाजपा महँगाई पर ही लगाम नहीँ लगा पाई। उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करती है परंतु वह राज्य की जनता को यह नहीं बता पाई कि उसने राज्य में 3 मुख्यमंत्री क्यों बदले।

भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ और है, उन्होंने कहा कि अबकी बार 60 पार की बात भाजपा कर रही हैं वह जनता को यह नहीं बता रही है कि 60 के पार क्या होगा, जनता असमंजस में है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है चीनी, नमक, हरी मिर्च, आलू, गोभी के दाम 60 के पार होंगें ।

श्री हीरा सिंह बुष्ट ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि महँगाई पर काबू पाना है तो राज्य में कांग्रेस की सरकार का आना जरूरी है। भाजपा अपने चुनावी वादें पूरे नहीं कर पाई है। कांग्रेस चार धाम चार काम को लेकर चुनाव मैदान में आई है और सत्ता में आते ही वह महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या रसाई गैस के दामों को कम करेगी।

रसाई गैस के दाम 500 पार नहीं जाएंगे। रायपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने सरस्वती विहार, अजबपुर कलां, माता मंदिर रोड़ आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया इस दौरान हार्पिक रतूड़ी, भूपेंद्र, अमित, मोहन काला, सुशील कुमार, राजे सिंह, कबूलचंद, चौधरी सुनील, चंद्रपाल सिंह आदि शामिल रहे।

जरा इसे भी पढ़े

कांग्रेस सरकार में होगी धस्माना की अहम भूमिका : प्रीतम
पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं क्षेत्र में किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क
ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा : पीएम मोदी