आजाद अली आप में हुए शामिल

Azad Ali joins AAP
पत्रकार वार्ता के दौरान आजाद अली व अन्य आप नेता।

Azad Ali joins AAP

सहसपुर से आप प्रत्याशी भरत सिंह को देंगे सहयोग

देहरादून। Azad Ali joins AAP आम आदमी पार्टी कार्यालय देहरादून में सहसपुर से आप प्रत्याशी भरत सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और वरिष्ट कांग्रेसी नेता आजाद अली ने विधिवत आप की सदस्यता ग्रहण की।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा, मैं अरविंद केजरीवाल की नीतियों से दिल से प्रभावित हुआ हूं और सिर्फ सहसपुर नहीं बल्कि देहरादून की सभी सीटों पर हमारे लोग आप प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।

उन्होंने कहा,बीजेपी कांग्रेस दोनों पार्टियों ने पिछले 21 सालों में सहसपुर विधानसभा को कूड़े के ढेर में तब्दील कर दिया जब हम उसके खिलाफ बैठे तो हम पर लाठी चार्ज किया। उन्होंने कहा,हरीश रावत ने सीएम रहते हुए भी सहसपुर की जनता के लिए कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा आज आम आदमी पार्टी बेहतर विकल्प है जो मुद्दों की राजनीति करती है इसलिए वो बेहतर विकल्प के लिए आप में शामिल होकर प्रदेश में आप की सरकार बनाने के लिए काम करेगी। उन्होंने आप के सभी पदाधिकारियों का आप पार्टी में शामिल करने के लिए उनका शुक्रिया किया।

वहीं सहसपुर से आप प्रत्याशी भरत सिंह ने कहा,कांग्रेसी नेता आजाद अली के आने से हम सहसपुर विधानसभा में और भी मजबूत हो गए। उन्होंने कहा मैं पिछले एक साल से क्षेत्र में काम कर रहा हूं|

क्षेत्र की जनता पिछले 21 सालों से बीजेपी कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त होकर इस बार बदलाव के लिए तैयार है और सहसपुर सीट के साथ सभी सीटों पर जनता आप को चुनने का मन बना चुकी है। वहीं इस दौरान भरत सिंह,आजाद अली,राजिया बेग,रविंद्र पुंडीर और सीमा कश्यप मौजूद रही।

जरा इसे भी पढ़े

विरोध के चलते कांग्रेस के कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदले
भाजपा के दो विधायकों ने छोड़ी पार्टी
डीएम बाराबंकी ने किया ध्वजारोहण, डॉ बीनू सिंह हुई सम्मानित