अस्थमा की औषधि हृदय संबंधी रोग में होगी मददगार

Asthma
Asthma की औषधि हृदय संबंधी रोग में होगी मददगार

Asthma अस्थमा के उपचार में आमतौर पर काम करने वाली एक दवा में हृदय संबंधी एक दुर्लभ जटिलता के इलाज की नई उम्मीद जगी है। इस परेशानी से निपटने में कई दवाएं प्रभावी नहीं हो पाती। इस जटिलता को और ऑर्टिक एंरिज्म (महाधमनी का बढ़ना) के तौर पर जाना जाता है।

यह समस्या तब पैदा होती है जब महाधमनी की दीवारें कमजोर और फूल जाती हैं। इस स्थिति की पहचान जल्दी नहीं हो पाती है, क्योंकि इसका कोई लक्षण नहीं दिखाई पड़ता है। आमतौर पर इसकी पहचान आखिरी स्टेज में ही हो पाती है। उस समय तक यह फटने के कगार पर पहुंच जाती है, जो जान के लिए खतरा पैदा कर सकता है।




स्वीडन के केरोलिंस्का इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर जैस्पर हेगस्टोर्म ने कहा कि अस्थमा पीड़ितों में सूजन कम करने वाली दवा मोंटेलुकास्ट को लेकर किए गए। अध्ययन का नतीजा उत्साहजनक आया है- इससे हृदय के इस गंभीर रोग से निजात पाने का नया रास्ता खुल सकेगा।

जरा इसे भी पढ़ें :