28 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

रुद्रपुर । उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) द्वारा उत्तराखण्ड जन आवास योजना के अन्तर्गत किच्छा बाइपास रोड स्थित एफसीआई गोदाम के सामने दुर्बल आय वर्ग जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रूपया हो एवं निम्न आय वर्ग जिनकी वार्षिक आय 06 लाख रूपया हो के आवासहीन परिवारो हेतु किफायती एवं सुरक्षित भवनो का निर्माण किया जा रहा है। इस हेतु विकास भवन परिसर मे जन आवास हेतु आवेदन पत्र वितरित किये जा रहे है।

आज प्रातः से ही भारी संख्या में आवेदक लाइन मे लगे हुए थे। संयुक्त मुख्य प्रशासक, उडा कुमायूं परिक्षेत्र आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया इस हेतु लाभार्थियो का चयन किया जाना है पात्रता एंव शर्ते उत्तराखण्ड शासन द्वारा उत्तराखण्ड जन आवास नीती के सम्बन्ध मे जारी शासनदेशो के प्राविधानो के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने बताया पात्र लाभार्थी 28 पफरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा इस सम्बन्ध मे अधिक जानकारी विकास भवन स्थित उडा कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। पाण्डे ने बताया इस योजना के अन्तर्गत दिये जाने वाले आवासो मे लाभार्थी को 1.5 लाख रूपया केन्द्र सरकार व 1 लाख रूपया राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दी जायेगी। पहले चरण मे 02 हजार आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है।