हाथरस घटना : दुष्कर्म पीड़िता युवती की मौत के बाद से पूरे देश में उबाल

Anger across country for Manisha

Anger across country for Manisha

हाथरस में हुई घटना को लेकर बसपा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

देहरादून। Anger across country for Manisha उत्तर प्रदेश के हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता युवती की मौत के बाद से पूरे देश में उबाल है। देवभूमि उत्तराखंड में भी पीड़िता युवती को इंसाफ दिलाने के लिये सियासी दलों, समाजिक संगठनों ने सड़कों पर उतर कर सदाएं बुलंद की है।

इस घटना से लोग उग्र हैं। हाथरस में हुए इस अपराध को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार का पुतला फूंका, बसपा ने केंडल मार्च निकाल कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा, तो वही वाल्मीकि सेवा समिति, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज ने धरना-प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस में हुई दुष्कर्म की घटना के विरोध में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। टिहरी लोकसभा प्रभारी चौधरी शीशपाल ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस अपराध से भी जघन्य अपराध तब हुआ जब मृतिका का शरीर उसके परिजनों को न सौंप कर पुलिस ने मृतका का दाह संस्कार रात के अंधेरे में कर दिया।

बाबा साहब की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला

पार्टी ने इसे बहुत बड़ा जुर्म बताया है। वहीँ इस मौके पर बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय गांधी रोड़ से घंटा घर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला।

2 मिनट का मौन रखते हुए मृतिका को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने मांग की है कि अपराध्यिों का फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर उन्हें जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाई जाए।

इस मौके पर टिहरी लोकसभा प्रभारी चौधरी शीशपाल, जिलाध्यक्ष एच एल कन्याल, जिला प्रभारी रमेश कुमार, दिग्विजय माथुर, शिवराम रूपचंद्र, सत्येंद्र चोपड़ा, तेजपाल सिंह पंवार, उषा देवी पूर्व पार्षद , मनीष, पदम सिंह, लक्ष्मीचंद, बाबूराम , नईम अहमद, आशुतोष, शिवराम, रियाज अहमद , संजय कुमार, सत्य प्रकाश व सुभाष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

महर्षि वाल्मीकि सेवा समिति के अध्यक्ष आशीष देसाई व महामंत्री कैलाश वाल्मीकि के नेतृत्व मे प्रेमनगर चुंगी पर दुष्कर्म पीड़िता युवती को श्रदांजली देने के लिये सभा का आयोजन किया गया।

यूपी सरकार को चेतावनी दी

बहन मनीषा वाल्मीकि के साथ घटित घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए यूपी सरकार को चेतावनी दी कि अगर दोषीयों को जल्द ही फांसी की सजा नही दी गयी तो समाज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगा। वाल्मीकी समाज अब चुप नही बैठेगा।

श्रदाजंली सभा मे उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, दर्शन लाल पूर्व चेयरमैन अनुसूचित जाति विभाग, संग्राम सिंह पुण्डीर, ब्लाक अध्यक्ष दिवान सिंह बिष्ट, मदन लाल, मोहन कुमार काला, सुधीर सुनेहरा, नानक चंद, उमेश कुमार, सन्नी पुंज, देवेंद्र सिंह, अमन उज्जैनवाल,आदर्श सूद, गगन छाछर,अमित प्रधन,बंटी कुमार, संदीप, अनिल बागडी, वही अन्य संगठन से अमित जैन जन क्रांति मोर्चा, दिनेश कुमार, सतीश आजाद, विजय कुमार,संजय अंतवाल, दीपक राही,नितिन चंचल,सौरभ ढिगिया, कुनाल सौदे व अंकित बिष्ट आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

इसके अलावा अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज शाखा उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस में बहन मनीषा वाल्मीकि के हत्यारों को फांसी देने मनीषा के घर वालों को एक करोड़ का मुआवजा व परिवार में से एक को नौकरी देने की मांग की है। देहरादून जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज शाखा उत्तराखंड के प्रदेश संरक्षक व पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी, युवजन समाज उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार यादव एडवोकेट, युवजन समाज संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पार्षद विकास चौहान, कानूनी सलाहकार मनोज कुमार यादव एडवोकेट, गढ़वाल मंडल सचिव कुलवंत सिंह, संगठन के जिला सचिव प्रमोद कुमार, संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामू राजोरिया व सोनाली चैहान एडवोकेट आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

दून का कचरा रुड़की में होगा निस्तारित
सोलर प्लांट लगने से मिलेगा 10 हजार युवाओं को स्वरोजगार : मुख्यमंत्री
एसजीआरआर को मिली 150 एमबीबीएस सीटों की मान्यता