अमृत महोत्सव जन-जन का अभियान बन चुका : सीएम

Amrit Mahotsav has become a campaign of the people
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम।

Amrit Mahotsav has become a campaign of the people

देहरादून। Amrit Mahotsav has become a campaign of the people मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार का सहस्त्रधारा रोड स्थित आई.टी.पार्क चैक में रायपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा’ जन जागृति अभियान के अन्तर्गत आयोजित रैली में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव जन-जन का अभियान बन चुका है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि इसके साक्षी बन रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली और गौरवशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है।

आज देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों का स्मरण पूरा देश कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 25 साल देश का अमृत काल होगा। आज हमारे युवा अनेक क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड का मान एवं सम्मान बढ़ाया है। इसी तरह हर क्षेत्र में हमारे युवा परचम लहरा रहे हैं।

जरा इसे भी पढ़े

ऑल वेदर रोड परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिए निर्देश
सीएम धामी ने नीति आयोग की शासी परिषद की सातवीं बैठक में प्रतिभाग किया
धामी ने की केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट