Adarsh open gyms will soon open in every block
ओपन जिम खुलने से हर वर्ग को होगा लाभ, शहरों की ओर नहीं करना पड़ेगा रुखः रेखा आर्या
देहरादून। Adarsh open gyms will soon open in every block प्रदेश के युवाओ को खेल विभाग जल्द ही खुशखबरी देने जा रहा है।दरसअल खेल मंत्री रेखा आर्या द्वारा पूर्व में हर ब्लॉक में युवाओ के लिए एक ओपन जिम खोलने की घोषणा की गई थी। जिसके क्रम में खेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक स्तर पर ओपन जिम को लेकर विभाग की और से प्रस्ताव बना लिया गया है। जल्द ही इसका जिओ जारी करते हुए, भूमि चयन की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए हर ब्लॉक में ओपन जिम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कई युवकध्महिला मंगल दलों की और से उन्हें ब्लॉकों में ओपन जिम खोलने के लिए कहा गया था।ऐसे में उनकी और से इस तरफ प्रयास किया गया जो कि जल्द ही धरातल पर उतरने जा रहा है। साथ ही कहा कि इन ओपन जिमों के द्वारा हमारे युवक स्वस्थ्य होंगे ।उन्हें कहीं अन्यत्र जाने की आवश्यकता नही होगी।
"जो कहा वह #किया"
आप सभी लोगों को यह बताते हुए बड़ा ही हर्ष हो रहा है कि प्रदेश में प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक आदर्श "ओपन जिम" जल्द खोले जाएंगे!खेल मंत्री होने के नाते मेरे द्वारा विभागीय अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द "ओपन जिम" का प्रस्ताव बनाएं!
इन ओपन… pic.twitter.com/oDOyrn7tmZ
— Rekha Arya (@rekhaaryaoffice) February 16, 2024
कहा कि इन ओपन जिमों में हमारे युवाओ को वह हर एक सुविद्या प्राप्त होगी जिनकी उन्हें जरूरत है।साथ ही जानकारी देते हुए बताया की इन जिमों में एक वर्ष से लेकर वृद्ध उम्र तक के लोगो को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।ओपन जिमों में हर वर्ग अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर सकेंगे और वह लाभ भी ले सकेंगे।
कहा कि स्वास्थ्य एक ऐसी चीज है जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार युवाओ को प्रेरित करते रहे हैं।फिट इंडिया मुहिम के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम किया जा रहा है। आज स्वस्थ्य शरीर से ही स्वस्थ्य मन का विकास हो सकता है।ऐसे में हर तबके के लिए यह ओपन जिम के बन जाने से वह भी अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सकते हैं।कहा कि जैसे ही इन जिम का निर्माण हो जाएगा यह राज्य के युवाओ के लिए कारगर साबित होंगे।
जरा इसे भी पढ़े
मंत्री रेखा आर्य ने खेल एवं युवा कल्याण से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा की
किसानों को उनके चयनित स्थानों पर ही क्रय केन्द्र उपलब्ध कराये जाएंगे : रेखा आर्या
खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ