थाने में दरोगा से अभद्रता पर मूकदर्शक बने पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही हो : हेमा भंडारी

action should be taken against policemen

शादाब अली

देहरादून। action should be taken against policemen हल्द्वानी में पुलिस दरोगा के साथ हुई अभद्रता के मामले में कोई कार्यवाही न किए जाने के विरोध में जन अधिकार पार्टी जनशक्ति ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन दिया। बुधवार को जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के प्रतिनिधि मंडल ने नैनीताल में सांप्रदायिक आधार पर दरोगा के साथ मारपीट पर अपना विरोध दर्ज कराते पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में पार्टी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अपराध और सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली घटनाओ की भरमार हो रही है। जिससे लोग काफी हाहत है। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जनपद में घटित एक अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था तथा पुलिस की निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लगाने का काम किया है।

एक अल्पसंख्यक समाज से तालुक्ख रखने वाले दरोगा के साथ धक्का मुक्का एवं अनुचित व्यवहार किया गया। उस समय वहाँ मूक दर्शक बने अन्य पुलिस कर्मियों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जानी चाहिए थी पर अभी तक कार्यवाही नहीं की गईं। जन अधिकार पार्टी जनशक्ति मांग करती है कि इन पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए।

पार्टी के प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रियंका रानी ने कहा कि लगातार महिलाओं पर प्रदेश में अत्याचार हो रहे है। महिला सुरक्षा की तत्परता के लिए महिला सेल की सक्रियता को बढ़ाना चाहिए। लगातार प्रदेश में कुछ तथाकथित संगठन द्वारा सांप्रदायिकत दंगे भड़काने का काम करते है उन पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी, प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रियंका रानी, प्रदेश सचिव अभिषेक कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अमित वर्मा, वसीम अहमद, अफजाल आदि मौजूद रहे।

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध एनएसए के तहत होगी कार्रवाई : एसएसपी
नैनीताल सांप्रदायिक हिंसा पर जमीअत ने की तीखी निंदा
चमोली जिले में भड़काऊ नारों के बीच मुस्लिम दुकान में तोड़फोड़