Complaint against corrupt policemen
हल्द्वानी। Complaint against corrupt policemen पुलिसकर्मियों की भ्रष्टाचार में लिप्तता और अपराधियों के साथ साठ गांठ को लेकर अब आईजी कुमाऊं ने सख्त निर्देश जारी किया है। जिसके लिए पुलिस विभाग ने अब टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। जिसके माध्यम से आम जनता अब पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की शिकायत टोल फ्री नंबर पर कर सकती है।
आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त एवं ड्रग्स फ्री बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत कुमाऊं रेंज स्तर पर स्पेशल टास्क फोर्स आपरेशन का गठन किया गया है। इन टीमों का उद्देश्य नशे के कारोबार और पुलिस की मिलीभगत से हो रहे भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।
साथ ही समाज में कानून-व्यवस्था और शांति-सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करना है। आईजी ने निर्देश जारी किया है की यदि एसओटीएफ की कार्रवाई के दौरान कोई पुलिसकर्मी किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए रेंज स्तर पर हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है। जिस पर केवल अवैध ड्रग्स के कारोबार एवं पुलिस की मिलीभगत से हो रहे भ्रष्ट्राचार एवं संगठित जघन्य अपराधों की ही सूचना दे सकते हैं।
आईजी कुमाऊं रेंज ने कहा ड्रग्स की बिक्री, पुलिस की मीलीभगत से हो रहे भ्रष्टाचार एवं गंभीर संगठित अपराधों की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। देखने में आया है कि स्थानीय पुलिस द्वारा शिकायतों को गम्भीरता से न लेकर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. अपराधियों के साथ मीलीभगत पुलिस के छवि को खराब कर रही है।
आईजी कुमाऊं रेंज ने कठोर निर्देश जारी करते हुए कहा कि यदि जांच के दौरान यह सामने आता है कि किसी भी स्तर पर पुलिस की मिलीभगत पायी गयी तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी पुलिसकर्मी को इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा। अवैध ड्रग्स के कारोबार, संगठित अपराध, पुलिस की भ्रष्ट्राचार में संलिप्तता की सूचना कुमाऊं परिक्षेत्र के हेल्पलाइन नम्बर 9411110057 पर दी जा सकती है।सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
जरा इसे भी पढ़े
जल जीवन मिशन योजना में हुआ 500 करोड़ का भ्रष्टाचार : मोहित डिमरी
सचिव गर्ब्याल के भ्रष्टाचार मामले में कहां गया सरकार का जीरो टॉलरेंस : मोर्चा
भाजपा सरकार के कार्यकाल में फल-फूल रहे भ्रष्टाचारी : करन माहरा