आप ने पहली उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, पहली लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम

AAP released the first list of candidates

AAP released the first list of candidates

देहरादून। AAP released the first list of candidates आप पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 24 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। लिस्ट में आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल का नाम भी शामिल है। आप प्रभारी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में लगभग सभी विधान सभा क्षेत्र के प्रभारियों को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है।

कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री, शिशुपाल सिंह रावत रामनगर, भूपेश उपाध्याय कपकोट, दीपक बाली काशीपुर, बसंत कुमार बागेश्वर (एस सी), प्रेम सिंह भगवानपुर(एस सी), अमित जोशी अल्मोड़ा, डिम्पल सिंह राजपुर रोड (एस सी), यूनुस चौधरी जसपुर, सुरेश सिंह बिष्ट सल्ट|

प्रशांत राय रानीपुर, विजय शाह घनसाली (एस सी), नवनीत राठी मंगलौर, राजेश बिष्ट लोहाघाट, मदन महर चंपावत, समित टिक्कू हल्द्वानी, मनोहर लाल पहाड़ी पौड़ी(एस सी),डॉ राजे नेगी ऋषिकेश, हरीश चंद्र आर्य सोमेश्वर (एस सी), दिगमोहन नेगी चौबट्टाखाल, प्रवीण बंसल विकासनगर, ई. शादाब आलम पिरान कलियर,नरेश शर्मा हरिद्वार ग्रामीण, अजय जायसवाल सितारगंज से पार्टी के प्रत्याशी होंगे।

आप प्रभारी ने बताया कि जल्द ही पार्टी अन्य नामों की घोषणा भी कर देगी। उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी ने पहले ही प्रदेश की जनता से वादा किया था कि वो अपने उम्मीदवारों के नाम सबसे पहले सार्वजनिक करेंगे ताकि उम्मीदवार जनता के बीच जा सकें और पार्टी का प्रचार करते हुए वोट मांग सकें।

उन्होंने दोनों दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो दल पहले हमें चेहरों को लेकर ताने मारते थे आज उन्हीं दलों को यह समझ नहीं आ रहा है कि वो टिकट किसे दें लेकिन आप पार्टी का हर आम चेहरा ही जनता का चेहरा होता है और जनता का प्यार और समर्थन को देखते हुए जल्द ही अन्य नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

जरा इसे भी पढ़े

धामी ने अपनी 6 महीने की कार्यावधि में करिश्माई काम किया : राजनाथ सिंह
पहले गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त कराए भाजपाई : कांग्रेस
कांग्रेस ने प्रदेश में बनाए 5 लाख नये सदस्य