भर्ती परीक्षा के आवेदकों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा : सीएम

Applicants will not be charged application fee
बाल वनिता आश्रम में बच्चों को अपने जन्मदिन पर केक खिलाते सीएम धामी।

Applicants will not be charged application fee

सीएम ने बाल वनिता आश्रम में अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में की घोषणा

देहरादून। Applicants will not be charged application fee मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिलक रोड स्थित बाल वनिता आश्रम में जाकर बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण किया एवं बच्चों को मिष्ठान वितरण किया। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि कोविड-19 से वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद|

उत्तराखण्ड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु लिए जाने वाले शुल्क के व्यय भार से आवेदकों को मुक्त करने हेतु 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा। 

मुख्यमंत्री ने बाल वनिता आश्रम के सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा की मुझे पूरी उम्मीद है कि ये बच्चे जिस भी  कार्य क्षेत्र में जाएंगे अपना और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी मौजूद थे।

जरा इसे भी पढ़े

जौनसार बावर क्षेत्र के लोगों ने किया महाराज को सम्मानित
गढ़वाल यूनिवर्सिटी में सीबीआई का छापा, मची अफरा-तफरी
ले.ज. (रिटा.) गुरमीत सिंह ने ली राज्यपाल के रूप में शपथ