700 participants participated in Jaspal Rana shooting range
देहरादून। 700 participants participated in Jaspal Rana shooting range , 19वीं उत्तराखंड शूटिंग राज्यों की प्रतियोगिता पौंधा स्थित जसपाल राणा शूटिंग रेंज में आयोजित की गई थी। पौंधा के जसपाल राणा शूटिंग रेंज में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 700 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कोरोनाकाल के बाद आयोजित इस प्रतियोगिता में इतने प्रतियोगियों का जुटना भी एक सफलता ही थी। वहीं लंबे समय के बावजूद प्रतिभागियों ने रायफल पर अपना नियंत्रण बनाये रखा। यहां आयोजित प्रतियोगिता में महिला वर्ग के लिए राइफल स्पर्धाओं में अनन्या आनंद ने करिश्मा बिष्ट और जूनियर कैटागरी में जान्हवी भारतीय के साथ पोडियम साझा किया।
पुरुषों में शौर्य सैनी, जय शर्मा और प्रखर दोनों युवाओं और कनिष्ठ वर्ग के लिए पोडियम पर थे जबकि वरिष्ठ आदित्य और सैफ अव्वल थे।
पिस्टल प्रतियोगिता में .22 में शौर्य कुमार, सक्षम दुआ, हर्षित धीमान, नवीन, शिवम, जबकि एयर पिस्टल में अंजलि सिंह, राजन तोमर, यशवर्धन पुंडीर और गौरव कुमार अव्वल रहे। अरुण सिंह की बुल्सआई शूटिंग अकादमी ने कुल पदक 73 के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जरा इसे भी पढ़े
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया
तेज रफ्तार कंटेनर ने एक व्यक्ति को कुचला, दर्दनाक मौत
लोकप्रिय रैपर्स बाली और फोट्टी सेवन ने किया दून में लाइव शो