राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया

Naresh Bansal thanked Rajnath Singh
राज्यसभा सासंद नरेश बंसल रक्षा व अन्य केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट करते हुए।

Naresh Bansal thanked Rajnath Singh

देहरादून। Naresh Bansal thanked Rajnath Singh राज्यसभा सासंद नरेश बंसल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की। श्री बंसल ने हर्ष जताया की रक्षा मंत्रालय उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में रोड, पुल, सुरंग आदि का निर्माण कर रहा है।

चमोली आपदा में वायुसेना आदि ने तुरंत आपदा प्रबंधन का कार्य करने पर भी सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह का आभार वयक्त किया। सासंद बंसल ने चमोली आपदा पर रक्षा मंत्री भारत सरकार से अपनी चिंता वयक्त की तथा जो बीआरओ के सौजन्य से काम चल रहा है उसे सुचारू रूप से चलाने व जल्द पूर्ण करने का निवेदन किया।

साथ ही चमोली आपदा में जो पुल इत्यादि टूटे हैं उन्हें भी बीआरओ के माध्यम से कराने का अनुरोध भी रक्षा मंत्री से किया ताकि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्ग व पुल अविलंब बन सके एवं वह ऐसे बनाए जाए की आपदा के समय पर खड़े रहे सके।

सासंद बंसल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित गोरखा मिलिट्री इण्टरमीडिएट कालेज की लीज बढ़ाने को भी अनुरोध किया व जो 100 सैन्य स्कूल देश भर मे खुलने वाले हैं उसमें भी उत्तराखंड को स्कूल देने का अनुरोध किया क्योकि उत्तराखंड सैन्य धाम है व हर परिवार से कोई न कोई सेना में है व देश सेवा कर रहा है।

राजनाथ सिंह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया

इस अवसर पर विधायक मसूरी गणेश जोशी भी उपस्थित रहे। सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने सासंद तीरथ सिंह रावत, राज्यमंत्री उत्तराखंड धनसिंह रावत एवं विधायक मसूरी गणेश जोशी के साथ मिलकर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह को 23 अप्रैल को देवभूमि उत्तराखंड के थलीसैंण मे अमर शहीद वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की स्मृति मे आयोजित कार्यक्रम मे आने का निमंत्रण दिया।

सासंद बंसल ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी अनुरोध को स्वीकार करते हुए उस पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। सासंद राज्य सभा नरेश बंसल ने कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा की बीआरओ जल्द से जल्द रास्ता सुचारू रूप से खोल देगा व सीमा पर भारत के जवान हर स्थिति से निपटने को मुसतैद है।

स्थानीय लोगों के लिए जल्द मार्ग खोल दिए जाएंगे। रक्षामंत्री ने गोरखा मिलिट्री इण्टरमीडिएट कालेज की लीज बढ़ाने पर भी सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया व उत्तराखंड के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

जरा इसे भी पढ़े

स्मार्ट सिटी के सीईओ ने कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण
जोशीमठ आपदा : लापता 204 लोगों में से 38 शव बरामद, 13 की ही हो पाई शिनाख्त
दस दिवसीय ड्राइव सबजर उत्तराखण्ड अभियान 14 से 24 फरवरी तक