देहरादून जिले में 44 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली

44 people Corona positive

44 people Corona positive

देहरादून,। 44 people Corona positive जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 44 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है।

आज जनपद में 60 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं तथा वर्तमान में जनपद में 455 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 729 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।

आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आतिथि तक 1838 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया जा चुका है।

अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 530 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद के शहरी एवं विकासखण्ड सहसपुर एवं रायपुर क्षेत्रान्तर्गत 132051 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया।

इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा सर्विलांस कार्य के दौरान शहरी एवं विकासखण्ड डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत 202 को-मोर्बिडिटी अवस्वस्था वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया।

जनपद अन्तर्गत आंगबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा तृतीय चरण के सर्विलांस में 250524 परिवारों का भ्रमण करते हुए 978864 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 27 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।

कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकोंध्कार्मिको हेतु 89 एन-95, 780 ट्रिपल लेयर मास्क, 20 पीपीई किट, 59 सेनिटाइजर,160 सर्जिकल गलब्स, 3600 एक्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।  

जरा इसे भी पढ़ें

शहरी विकास विभाग बनाएगा रुड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट
पत्रकारों पर राजद्रोह का केस दुर्भाग्यपूर्ण : आनन्द
पर्यटन मंत्री महाराज की बैठक में शामिल दो अफसर कोरोना पाॅजिटिव, मचा हड़कंप