30 corona infected found in Khatima
खटीमा। 30 corona infected found in Khatima यहां सीमांत क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। बुधवार को आयी जांच रिपोर्ट में विभिन्न गांवों के 30 लोग पॉजिटिव निकले हैं। इनमें कोतवाली के दो दारोगा भी शामिल हैं।
पिछले 16 दिनों के भीतर 66 लोग संक्रमित पाए निकल चुके हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। विभाग की टीमें संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुट गई है। खटीमा नागरिक अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डा.वीपी सिंह ने बताया कि क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है।
उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर जांच हेतु सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। 10 जनवरी को भेजी गई आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट बुधवार को पहुंची। इनमें विभिन्न गांवों के 36 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें कोतवाली के दो दारोगा भी शामिल है।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली पहुंचकर अन्य कर्मियों की सैंपलिंग की। साथ ही टीमें गठित कर संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है। स्थिति खराब होने पर उन्हें अस्पताल शिफ्ट कराया जाएगा। डा. सिंह ने बताया कि 16 दिनों के भीतर क्षेत्र के 66 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
जरा इसे भी पढ़े
कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद भूमि कब्जाने का एक बार फिर प्रयास, धारा 144 खुला उलंघन
कोरोना के चलते आरटीओ कार्यालय में ऑनलाइन लेना होगा अपॉइंटमेंट
बर्फबारी के चलते थल-मुनस्यारी मार्ग दूसरे दिन भी बंद