16 social worker awarded Uttarakhand Ratna
देहरादून। 16 social worker awarded Uttarakhand Ratna पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने 16 समाज सेवियों को जिन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम मे उत्कृष्ट सहयोग हेतु एवं गरीबों, दिव्यांगों आदि को राशन, सेनिटिजर, मास्क, भोजन आदि प्रदान कर सहयोग प्रदान किया।
उन 16 विभूतियों को उत्तराखण्ड रत्न से संस्थान ने सम्मानित संस्थान द्वारा जरुरतमंदो को 5 व्हील चेयर, ट्राइसिकल, बैसाखी, एवं 25 राशन किट भी वितरित किया।
उत्तराखण्ड रत्न अवार्ड प्राप्त करने वालों में रोटरी क्लब की अध्यक्ष नगमा फारूख, डॉ. पीएस तनेजा, एमबीबीएस, एम डी, नोडल ऑफिसर, कोविड-19, समाजसेवी वेद प्रकाश दुग्गल, समाजसेवी कमलप्रीत कौर, एलइडी बल्ब मेनफरकचरर, समाजसेवी बलबीर नौटियाल, अध्यक्ष, असहाय जन कल्याण समिति, समाजसेवी प्रतिभा जोशी, समाजसेवी रौशनी धीमान, समाजसेवी अर्चना सक्सेना|
समाजसेवी कविता थापा, समाजसेवी राविया प्रवीण, समाजसेवी डॉ. नीरज उपाध्याय, समाजसेवी नरेश नारंग, समाजसेवी जितेंद्र डाडोना,समाजसेवी आर के बख्शी, समाजसेवी कुलदीप ,मोहम्मद फारुख शामिल हैं।
मुख्यातिथि नगमा फारुख ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की स समाजसेवी डॉ. एस फारुख ने प्रदेश अध्यक्ष गुलशन बाहरी द्वारा किये जा रहे दिव्यांगों एवं निर्धनों के उथान के लिये निष्काम की प्रशंसा की। एसपी सिटी श्वेता चैबे ने कहा संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष गुलशन बाहरी ने आये हुए अतिथियों का सहयोग के लिये धन्यवाद किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. एस फारुख, ब्रिगेड. केजी बहल, जीएस आनन्द, आशा टम्टा, गुरदीप सिंह टोनी, सेवा सिंह मठारू आदि उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
ऑपरेशन सत्य : लाखों की स्मैक सहित पति-पत्नी गिरफ्तार
उत्तराखंड में पत्रकारों की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करें भाजपा सरकार
नवजात शिशु को एक्सपायरी डेट की वैक्सीन लगाने का आरोप