11 ministers included in Tirath Council of Ministers
8 कैबिनेट व 3 राज्यमंत्री बने, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
देहरादून। 11 ministers included in Tirath Council of Ministers राजभवन में राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कैबिनेट मंत्रियों एवं राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राज्यपाल ने मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, अरविंद पाडेय, बंसीधर भगत, गणेश जोशी, बिशन सिंह चुफाल को कैबिनेट मंत्री एवं रेखा आर्य, धनसिंह रावत और स्वामी यतीश्वरानंद को राज्य मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
LIVE : राजभवन में मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम। https://t.co/AUpRoTQmdQ
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 12, 2021
इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी आपसी समन्वय के साथ प्रदेश के विकास में प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे और एक नए उत्तराखंड का निर्माण करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखने के लिए आपका सहयोग मिलता रहेगा, इसका मुझे पूरा विश्वास है। प्रदेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। सकारात्मक ऊर्जा के साथ समन्वय और सहयोग से हम सभी प्रदेश के विकास के नए प्रतिमान स्थापित करेंगे।
जरा इसे भी पढ़े
खाराखेत में पूर्व सीएम हरीश रावत ने की पदयात्रा
हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि हमने आजाद भारत में जन्म लिया : मुख्यमंत्री
स्मार्ट सिटी कूडा प्रबंधन के लिये लगा रहा हेल्पलाइन क्यूआर कोड