प्रदेश में 455 नए कोरोना संक्रमित मिले, 9 की मौत

455 new corona found infected

455 new corona found infected

देहरादून। 455 new corona found infected राज्य में सोमवार को कोरोना के 455 नए मरीज मिले, जबकि नौ संक्रमितों ने दम तोड़ा। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 74795 जबकि मृतकों का आंकड़ा 1231 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 13, चमोली में 17, चम्पावत में 11, देहरादून में 185, हरिद्वार में 23, नैनीताल में 57, पौड़ी में 19, पिथौरागढ़ में 49, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी में 14, यूएस नगर में 24 और उत्तरकाशी जिले में 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

सोमवार को एसएमआईएच अस्पताल में चार, एम्स में एक, चमोली जिला अस्पताल में एक, टिहरी अस्पताल में एक, मैक्स अस्पताल में एक जबकि नीलकंठ अस्पताल नैनीताल में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 10666 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 12 हजार 500 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आई। जबकि 15 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 90.68 प्रतिशत जबकि संक्रमण की दर 5.58 प्रतिशत हो गई है। सर्दियों में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या एक बार फिर पांच हजार के पार पहुंच गई है।

सोमवार को 455 नए मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 5059 हो गई है। 22 अक्तूबर के बाद राज्य में यह पहला मौका है जब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पांच हजार के पार पहुंच गई है।

राज्य में एक्टिव मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी भी बढ़ रही है। इससे अस्पतालों पर दबाव भी बढ़ना तय है। सोमवार को 352 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया जिससे अभी तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 67827 पहुंच गई है।

जरा इसे भी पढ़े

दून में महिला को लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी सेवानिवृत्ति
दो अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत, 11 लोग घायल