युवाओं के वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रिलीज

100 crore release due to vaccination of youth

100 crore release due to vaccination of youth

देहरादून। 100 crore release due to vaccination of youth कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिससे प्रदेश में लोग खौफजदा हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार की बड़ी चिंता यह है कि 18 साल की उम्र से अधिक के युवाओं के लिए वैक्सीन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

इसी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपए की धनराशि वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग को जारी की गई है। गौर हो कि प्रदेश में एक मई से 18 साल की उम्र से अधिक के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाना था, लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण राज्य में यह अभियान युवाओं के लिए अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है।

5 मई तक भी प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपए की धनराशि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की खरीद के लिए आवंटित की है। उम्मीद की जा रही है कि इस राशि के जारी होने के बाद अब प्रदेश में वैक्सीन कि युवाओं के लिए उपलब्धता हो सकेगी।

जरा इसे भी पढ़े

मुख्यमंत्री ने किया त्रिस्तरीय पंचायतों को 90 करोड़ 24 लाख का डिजिटल हस्तांतरण
गर्भवती महिला के लिए देवदूत बने अभिनेता सोनू सूद
दून पुलिस ने की आकस्मिक वाहन सेवा की शुरुआत