जम्मू । पाकिस्तान द्वारा बुधवार को पिफर पुंछ जिले के मेंढर व मनकोट सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी गई है जिसका भारतीय सुरक्षाबल भी मुंहतोड़ जबाव दे रहे हैं। थोड़ी देर पहले शुरू हुई इस गोलीबारी में अभी तक किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। पाकिस्तान द्वारा भारतीय चैकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी के साथ मोर्टार शैल दागे जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पूरा दिन पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में साम्बा, जम्मू, पुंछ व राजौरी में 8 लोगों की मौत व 22 लोग घायल हुए थे। इस दौरान एक दर्जन के करीब पशु की मौत व दो दर्जन के करीब घायल हुए। मंगलवार को पाक द्वारा की गई गोलीबारी का भारतीय सुरक्षाबलों ने भी कड़ा जबाव दिया था जिसमें पाकिस्तान रेंजर्स की 14 पोस्टों को पूरी तरह तबाह का दिया गया और दो रेंजर्स की मौत हुई। इसके अलावा भी पाकिस्तान में भारी नुकसान की खबर है। खबर लिखे जाने तक मेंढर व मनकोट में दोनों से गोलीबारी जारी थी।