नई दिल्ली । सरकारी एजेंसियों ने वर्तमान खरीफ विपणन सत्र के दौरान गत 25 अक्टूबर तक 34,546.69 मीट्रिक टन मूंग और उड़द दालों की खरीद की है। एफसीआई, एनएएफईडी और एसएफएसी दाल उत्घ्पादन करने वाले राज्घ्यों में किसानों को न्घ्यूनतम समर्थन मूल्घ्य सुनिश्चित करने के लिए खरीफ की दालें खरीद रही हैं।
अब तक एफसीआई ने 8166.71 मीट्रिक टन, एनएएफईडी ने 23510.13 मीट्रिक टन और एसएफएसी ने 2869.85 मीट्रिक टन मूंग और उड़द दालों की खरीद खरीफ विपणन सत्र के दौरान फसलों के आगमन के बाद की है।
केंद्र सरकार ने वर्तमान खरीफ विपणन सत्र में अपने सुरक्षित भंडार के लिए 50,000 मीट्रिक टन खरीफ दालों की खरीद का लक्ष्घ्य रखा है।