अरविन्द केजरीवाल 20 नवम्बर से पंजाब में करेंगे 21 रैलियां

चंडीगढ़ । दिल्ली के मुख्यमंत्राी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल 20 नवम्बर से पंजाब दौरे पर हैं। इस दौरान वह पूरे राज्य में 21 रैलियों को संबोध्न करेंगे। शुक्रवार को इस संबंध् में जानकारी देते आप के पंजाब कन्वीनर गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने कहा कि रैलियों का आगाज 20 नवम्बर को उपमुख्यमंत्राी सुखबीर बादल के गढ़ जलालाबाद से किया जाएगा और इसके बाद यह सिलसिला 30 नवम्बर तक पूरे राज्य में जारी रहेगा।

वड़ैच ने बताया कि इन रैलियों में पंजाब के साथ सबंध्ति ज्वलंत मुद्दों सम्बन्ध्ति चर्चा की जाएगी। गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने कहा कि केजरीवाल की इन रैलियों का मुख्य मकसद अकाली-भाजपा सरकार की लोक विरोधी  नीतियों और कांग्रेस की चालों के ऽिलापफ लोगों को जागरूक करना है। वड़ैच ने कहा कि रैलियों को लेकर आम आदमी पार्टी की सूबा लीडरशिप की तरपफ से पुरी तैयारियां की गई है।